निःशुल्क मोतियाबिंद आई कैंप में 158 लोगों को मिलेगी रोशनी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 43 Second

(अवधेश कुमार) पुरवा उन्नाव। सामाजिक संस्था नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान का ग्यारहवां निःशुल्क मोतियाबिंद आई कैंप विकास खण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत सिंघनापुर के मजरा भिखारी खेड़ा में ग्राम प्रधान तारावती पाल की अध्यक्षता में हुआ संपन्न। जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे क्षेत्रीय विद्दायक ब्रजेश रावत ने पहुंच कर उक्त आई कैंप का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि गरीब असहाय लोगों को नेत्र ज्योति दिलाना ईश्वर की सच्ची आराधना है। उन्होंने यह भी कहा कि पुत्तन लाल पाल के द्वारा किए जा रहे इस तरह के सामाजिक कार्य वास्तव में सच्ची पीड़ित मानवता की सेवा है, जिसके लिए मैं श्री पाल की भूरि- भूरि प्रशंसा करता हूं। नारी समर्था साईं आई हास्पिटल कानपुर से पधारे डाक्टर प्रशांत शुक्ला के नेतृत्व में शिविर का प्रारंभ हुआ। जिसमें कुल 358 नेत्र के मरीजों को देखा गया जिन में से 158 मरीज मोतिया बिंद के पाए गए। जिन्हें कानपुर भेजा गया। जिनका आपरेशन होने के बाद सभी मरीज कल पुनः वापस कैंप स्थल पर छोड़े जायेंगे।

Next Post

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 04 अभियुक्तों को कारावास व अर्थदंड की सजा

(नीरज […]
👉