(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। घरेलू हिंसा का शिकार एक महिला की मां ने कोतवाली में अपनी बीमार बेटी के ससुराल वालों के विरुद्ध शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसकी गंभीर रूप से बीमार बेटी को मारपीट करके घर से निकाल दिया गया है और उसका शौहर उसे तलाक देने की धमकी दे रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव सवैया मीरा की रहने वाली बेवा भूल्लन निशा का कहना है कि उसने अपनी बेटी सबाना की शादी करीब पांच साल पहले सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव धरई तकिया निवासी मो. सलमान से की थी। पीड़िता का कहना है कि उसकी बेटी को शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले तरह- तरह से परेशान कर रहे थे। किंतु उन्होंने कभी किसी से कोई शिकायत नहीं की। इधर उसकी बेटी बीमार हो गई। गंभीर रूप से बीमार बेटी का इलाज कराने के बजाय उसके ससुराल वालों ने उसे मारपीट करके घर से निकाल दिया है।
इस बात का जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ भी गाली गलौज और मारपीट की गई है। महिला का कहना है कि उसकी बेटी का शौहर उसे तलाक देने की धमकी भी दे रहा है।
गुरुवार को कोतवाली पहुंची महिला ने मामले की शिकायत करते हुए अपनी बेटी के साथ न्याय करने की गुहार लगाई है। कोतवाल बालेंदु गौतम का कहना है कि मामले में तहरीर मिली है। ससुराल पक्ष के लोगों को बुलाया गया है।
महिला ने शौहर पर लगाया मारपीट व तलाक देने की धमकी का आरोप
Read Time1 Minute, 57 Second