अधिवर्षता आयु पूरी करने पर सेवानिवृत्त उपजिलाधिकारी को दी गई विदाई

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time6 Minute, 48 Second

(गुनेश राय) श्रावस्ती। निवर्तमान उपजिलाधिकारी आर0पी0 चैधरी अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त होने पर उनके द्वारा जिले में दिये गये अतुलनीय योगदान के लिए जनपद के गुलरा गेस्ट हाउस में सेवानिवृत्त होने की संध्या पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुखमय भविष्य की कामना किया और कहा कि किसी भी अधिकारी/ कर्मचारी की पहचान उनके व्यक्तित्व एवं कर्तव्यनिष्ठा से ही जानी जाती है। सेवानिवृत्त उपजिलाधिकारी श्री चैधरी जी ने जिले के विकास कार्यो में जो सहयोग देकर अपनी महती भूमिका निभाई है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्हें जो भी कार्य दिया जाता था, उसे दायित्व बोध के साथ पूरी निष्ठा से निभाते थे। चाहे दिन हो या रात हो उसे पूरी तरह लगन के साथ निभाते थे। विशेषतः उनके द्वारा एयरपोर्ट निर्माण कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी गई है। सीताद्वार झील का सौन्दर्यीकरण कार्य एवं विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने में सराहनीय योगदान रहा है, बाढ़ के दौरान भी बाढ़ पीड़ितों को सुरक्षित बाढ़ शिविरों में ले जाने एवं राहत बचाव कार्य मंे सराहनीय योगदान रहा है, इसके अलावा श्री चैधरी जी द्वारा नगर पालिका में भी सराहनीय कार्य किया गया है, जो कार्य विगत कई दिनों से नही हो पा रहे थे, उन कार्यो को शीघ्रता से पूर्ण कराया है। जिलाधिकारी ने कहा कि उनकी देखरेख में जो कार्य कराये जा रहे थे और अधूरे है, उनको समय से पूरा कराकर जनपद में चल रहे विकास के रथ को निरन्तर आगे बढ़ाया जाएगा। और जनपद के चहुंमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेगें।
सेवानिवृत्त उपजिलाधिकारी श्री चैधरी जी के कार्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने कहा कि वह एक अच्छे व्यक्तित्व, नम्र एवं शान्त स्वभाव के व्यक्ति है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार इनके द्वारा जिले के विकास में अपना योगदान दिया गया है, वह अतुलनीय है। इनके व्यक्तित्व को अगर सभी अधिकारी/कर्मचारी नियमित रूप से अमल करें, तो निश्चित ही उनकी भी कर्मठ अधिकारी के रूप मंे पहचान बनेगी क्योकि बेहतर कार्य से ही कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अपने उच्च अधिकारियों से सम्मान पाकर वे अपने उच्चाधिकारियों के हृदय में प्रिय अधिकारी का स्थान ले सकते हैं। अपने सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त उपजिलाधिकारी श्री चैधरी जी ने श्रावस्ती में बिताए अपने सेवाकाल के अनुभवों को भी इस अवसर पर साझा करते हुए कहा कि इस जिले में विकास की बहुत संभावनाएं हैं, लेकिन स्वास्थ्य व शिक्षा यहां के लोगों की पहली जरूरत है। उन्होने कहा कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी जिस भी पद पर तैनात है वह सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को बाखूबी निभावें और गरीब मजलूमों को न्याय प्रदान करके उन्हे हरहाल में विश्वास दिलायें, यही सच्ची सेवा है।
सम्मान समारोह के अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0ध्रा0) डी0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव सहित अन्य तमाम विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त उपजिलाधिकारी श्री चैधरी जी को माला पहनाकर पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारीगणों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। विदाई समारोह में कार्यक्रम का संचालन अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक के के वैश्य ने किया।
इस अवसर पर उपजिला धिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, उपजिलाधिकारी आशुतोष, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, तहसीलदार भिनगा रामप्यारे, तहसीलदार जमुनहा मोहम्मद अहमद फरीद खान, जिला आबकारी अधि कारी पी0के0 गिरी, भूमि संरक्षण अधिकारी शिशिर वर्मा, जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चैधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी के दास, जिला प्रोबेशन अधि कारी सुबोध सिंह, जिला सूच ना अधिकारी शिवनाथ, जिला धिकारी के आशुलिपिक चन्द्र मौली श्रीवास्तव, नाजिर अनूप तिवारी, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव सहित अन्य समस्त विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी गण मौजूद रहे।

Next Post

पेटेंट एवं शोध कार्य का ब्रांड एम्बेसडर बने डा. राजीव रंजन

(हर्ष […]
👉