बिजली कटौती से तंग ग्रामीणों ने पावर हाउस का गेट बंद कर किया प्रदर्शन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 24 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। तहसील क्षेत्र के जमुनापुर में स्थित पावर हाउस से क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों के बीस हजार विद्युत उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। अंधाधुंध कटौती से तंग दर्जनों ग्रामीणों व किसानों ने सोमवार को पावरहाउस पहुंच द्वार गेट बंद कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल रहा।
जमुनापुर पावर हाउस से क्षेत्र के किरवाहार, नजनपुर, सवैया धनी, पूरे ढींगुर, गुलरिहा, दौलतपुर, पनवारी, रामसांडा, गंधपी, पूरे बेनऊ, बाहरपुर, जमुनापुर, सनविर वन, रामपुर, ईश्वरदास पुर, पूरे मालिन, किसुनदासपुर, समेत तीन दर्जन से अधिक गांवों के करीब बीस हजार आबादी को विद्युत आपूर्ति की जाती है। रामसांडा गांव के पूर्व प्रधान अखिलेश कुमार, महेंद्र कुमार, दिलीप मौर्य, तेज बहादुर सिंह, विनोद कुमार, अमित सिंह, बब्बू मौर्य आदि का कहना है कि विभाग द्वारा दिन हो या रात रोस्टिंग के नाम पर अंधाधुंध कटौती की जा रही है। सुबह पांच बजे से शाम छह बजे के बीच कई चक्र में दो से तीन घंटे ही बिजली मिल पा रही है। ऐसे में गेहूं की सिंचाई समेत पेयजल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो रही है। शिकायत के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस बाबत विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि बिजली कटौती को लेकर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर क्षेत्र वासियों को कटौती की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

Next Post

Asaram Bapu Convicted: आसाराम को उम्रकैद की सजा, रेप केस में अदालत ने सुनाया फैसला

Jan […]
👉