(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। सोमवार को सीएचसी के सभागार में आशा बहुओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान शिशुओं में टीकाकरण व परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद शासन द्वारा भेजा गया सभी में मोबाइल फोन का वितरण किया गया।
बैठक के दौरान सीएचसी अधीक्षक डा. मनोज शुक्ल ने एनटीपीसी में आयोजित होने वाले नसबंदी कैम्प के बारे में चर्चा की। कहा कि एनटीपीसी परियोजना में नसबंदी कैंप का आयोजन किया जाना है। जिसमें लोगों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करते हुए सभी को आशा बहुऐं लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों की नसबंदी कराएं। आप सभी के द्वारा किए जाने वाले स्वास्थ्य संबंधी उत्तम कार्यों की बदौलत सीएचसी का जनपद में सर्वोच्च स्थान होना चाहिए। कार्यों की समीक्षा के बाद अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं की प्रसव से पूर्व होने वाली सभी जांचे समय से कराएं तथा प्रसव स्वास्थ्य केंद्र में कराने को लेकर सुविधाओं के प्रति उन्हें जागरूक करें। जिससे मातृ शिशु मृत्यु दर नियंत्रित होगा। इसके अलावा नियमित टीकाकरण, आरसीएच पंजीकरण, सर्वे पंजीकरण के साथ संचालित कार्यक्रमों के पंजीकरण को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद सभी 78 आशाओं को शासन द्वारा भेजे गए मोबाइल फोन देते हुए मोबाइल फोन के जरिए स्वास्थ्य संबंधी सभी कार्य को समय से निष्पादित करने के निर्देश दिए। बैठक में सर्जन महमूद अख्तर, डा0 शुभकरन, डा0 शिव कुमार त्रिपाठी, डा0 प्रवीण मौर्य, बीसीपीएम योगेश चंद्र मिश्र, बीपीएम सुनील कुमार सोनी, अजीत कुमार, फार्मासिस्ट राजबहादुर मौर्य मौजूद रहे।
आशा बहुओं को वितरित किया गया शासन द्वारा भेजा गया मोबाइल फोन
Read Time2 Minute, 35 Second