हरगांव के जलालीपुर कोटेदार पर घटतौली का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 6 Second

(पुष्कर सिंह) हरगांव। विकासखंड की ग्राम पंचायत जलालीपुर देहात के कोटेदार पर घटतौली करने का मामला प्रकाश में आया ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कोटा निरस्त करने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालीपुर के कोटेदार लायक अली पुत्र बेच्चू निवासी ग्राम गोड़ापुरवा ग्राम पंचायत जलालीपुर देहात विगत लगभग 30 साल से लगातार सरकारी राशन की दुकान पर काबिज हैं। विगत लगभग 3 वर्षों से लायक अली पुत्र बेच्चू हम सभी लाभार्थियों के खाद्यान में घटतौली करते हैं। इसके साथ ही उनके द्वारा कम यूनिट पर भी राशन दिया जाता है। जब हम लोग इसका विरोध करते हैं तब लायक अली और उनके पुत्र असरफ और हसरत सहित अपने साथियों के साथ मिलकर हम सभी को मारने के लिए दौड़ते हैं। इसी बीच हमारी ग्राम पंचायत के लगभग 50 लाभार्थियों को लायक अली और उनके सहयोगियों के द्वारा पिटाई भी की जा चुकी है। विगत दिनाँक 28 जनवरी 2023 को जब हम लोग अपना राशन लेने के लिए सरकारी कोटे की दुकान पर गोड़ापुरवा गए तो लायक अली ने हम लोगों को कम यूनिट और घटतौली करके राशन दिया। जिसका विरोध जब हम लोगों ने किया तो कोटेदार लायक अली पुत्र बेच्चू, उनके बेटों असरफ पुत्र लायक अली और हसरत पुत्र लायक अली दिलदार पुत्र मुन्ना, राजू पुत्र मंसूर सत्तार पुत्र मुख्तार, ताज मोहम्मद पुत्र छोटाई, सलीम पूत अमजद अली पीर मोहम्मद पुत्र अहमद अली जाहिद पुत्र अली रजा, जम्मालुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन, हकीक पुत्र जमालुद्दीन कमालुद्दीन पुत्र सरफुद्दीन मुन्ना खरगी पुत्र साबित अली आदि लोगों ने मिलकर हम सभी को बहुत मारा पीटा। जिसका विरोध कर रहे प्रधान प्रतिनिधि इमरान और प्रधान के भाई मोहम्मद वकील को भी लाइसेंसी रायफल लेकर बुरी तरह मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। आपसे प्रार्थना है कि इस मामले को ध्यान में रखते हुए कोटेदार पर उचित कार्यवाही करते हुए सरकारी राशन की दुकान को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की कृपा करें।

Next Post

उद्यान मंत्री ने कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

(राममिलन […]
👉