30 जनवरी को डाॅ अंबेडकर विचार मंच के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 59 Second

(पुष्कर सिंह) सीतापुर। डा0 आंबेडकर विचार मंच- भारत व महात्मा गांधी विचार मंच-भारत एवं वन्दे मातरम संगठन तथा सब्जी एवं फल आढतियां संघ सीतापुर व अखिल भारतीय विधिक छात्र परिषद – भारत व श्री हरि व्यायाम शाला सीतापुर के द्वारा अन्य सामाजिक कार्य- कताओं की सहभागिता से भारतीय स्वाधीनता संग्राम के दौरान सत्याग्रह तथा सविनय अवज्ञा आंदोलन को आजादी की लड़ाई का ब्रहमास्त्र के रूप मे राजनैतिक क्रांति के उद्देश्य से प्रयोग करने वाले भारत के राजनैतिक, सामाजिक एकता व समरसता के पुरोधा एवं महान आधुनिक भारत राष्ट्र के स्वप्न को साकार रूप प्रदान करने वाले स्वप्नदृदृष्टा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी बापू की वर्ष 1948 में 30 जनवरी 1948 मे सायंकाल 05ः17 बजे के समय की गई हत्या की 75वीं पुण्य तिथि/ परिनिर्वाण दिवस, शहीद दिवस, बलिदान दिवस 30 जनवरी 2023 को स्थान – महात्मा गाांधी पार्क-गांधीनगर तामसेनगंज निकट घंटाघर, सीतापुर के प्रागण में दोपहर 03ः30 बजे के समय स्मृति सभा/श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर मनायी जायेगी। स्मृति सभा ध्श्रद्धांजलि सभा का आयोजन युवा समाजसेवी एवं डा0 आंबेडकर विचार मंच- भारत व अखिल भारतीय विधिक छात्र परिषद – भारत के अध्यक्ष दिनेश अंाबेडकर गांधी उर्फ दिनेश जायसवाल दिन्नू के द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी बापू के विचारों व कार्यो पर चर्चा की जायेगी तथा रामधुन का गायन हांेगा, कार्यक्रम मे सामाजिक क्षेत्र में अच्छा कााम करने वाले व्यक्तियांे/संस्थाओं को महात्मा गंाधी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा तथा सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा सीतापुर नगर क्षेत्र की समस्त महात्मा गांधी जी की प्रतिमाओं पर माल्र्यापण कर व पुष्प अर्पित कर तथा दीप और मोमबत्तिया जलाकर प्रकाश कर श्रद्धंाजलि दी जायेगी तथा एक विचार गोष्ठी का आयोजन डा0 आंबेडकर विचार मंच- भारत के सीतापुर कार्यालय पर किया जायेगा। जिसका विषय होगा। वर्तमान समय मंे महात्मा गांधी बापू के विचार व कार्यो की उपयोगिता। दिनेश आंबेडकर गांधी ने उक्त स्मृति सभा/श्रद्धांजलि सभा में समाज के सभी वर्गो व्यापारियांे, किसानांे, सामाजिक कार्यकर्ताआंे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अश्रितों/उत्तराधिकारियांे छात्रों, शिक्षकों बुद्धिजीवियों व साहित्यकारांे, महिलाओं आदि को सहभागिता निभाने का अनुरोध किया हैं जिससे सभी वर्ग अपनी अपनी भावभीनी श्रद्धंाजलि अर्पित करके महात्मा गांधी जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके विचारों व कार्यों को आत्मसात कर सके।

Next Post

पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने चैपाल लगाकर भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से की चर्चा

(मनोज […]
👉