परीक्षा पे चर्चा के मंच पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने की पीएम मोदी की तारीफ

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time2 Minute, 27 Second

(अमित कुमार, प्रधान सम्पादक, दिल्ली) दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम की छठवीं एडीशन का आयोजन किया गया। इस मौके पर भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने परीक्षा पे चर्चा के मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। इसके साथ ही पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी ने न केवल देश को संभाला बल्कि अनेक जनांदोलन के जनक रहे हैं। वो स्वच्छ भारत हो, परीक्षा पे चर्चा हो या देश के नौजवानांे के अंदर एक नई स्फूर्ति उत्पन करने की बात हो, परीक्षा पे चर्चा में विधार्थी पर अभिभावक, शिक्षक और समाज का प्रेशर रहता है चुनौती रहती है। उसको समझते हुए प्रधानमंत्री जी ने उस दुविधा को स्वयं हमारे बीच में आकर समाधान देने के लिए एक अभिभावक के नाते, एक समाज सुधारक के नाते आज हमारे साथ उपस्थित हैं ये एक सटीक जन आन्दोलन का रूप ले चुका है। उन्होंने समय निकाल कर अपने आप को विधार्थी बनाया, अपने आप को अभिभावक बनाया, अपने आप को शिक्षक बनाया और आज सही तरीके से देश की प्रख्यात शिक्षा दी। उन्होंने एग्जाम वारियर नाम की एक पुस्तक लिखी है। इस बार उसका नव संस्करण भी आ गया है और भारत की 13 भाषाओं में ये आज हम लोगों के सामने प्रस्तुत है। परीक्षा पे चर्चा एक प्रारूप बन चुका है। इस बार जनवरी में नेता जी के जन्मदिन के अवसर पर देश भर के स्कूलों के विधार्थीयों ने उस पर चित्रकला की एक प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। मैं आप सभी को बधाई देता हूँ। एग्जाम वारियर के अंदर आपको प्रेरणा लेने के लिए मित्र देशों में भी शिक्षा निति लागू हो रही है।

Next Post

डिजिटल इंडिया भ्रष्टाचार और ब्लैक मनी का काल बना

एडवोकेट […]
👉