(बीके सिंह) सीतापुर। जनपद में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर प्रभागीय निदेशक ब्रजमोहन शुक्ला की अध्यक्षता में व क्षेत्रीय वन अधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी के नेतृत्व में तरणताल स्टेडियम से जीआईसी चैराहे से जजेस आवास मार्ग होते हुए वापस तरणताल तक सफाई अभियान व जन जागरूकता यात्रा निकाली गई। आपको बताते चले 85वें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तरणताल स्टेडियम से जीआईसी चैराहा एवं जजेस आवास होते हुए वन अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
जिसमें पालीथिन व प्लास्टिक के अवशेषों को सड़क व सड़क के किनारों से हटाते हुए लोगों को पालीथिन व प्लास्टिक की वस्तुओं के इस्तेमाल से परहेज करने की अपील करते हुए कहा पालीथिन व प्लास्टिक की वस्तुएं पर्यावरण को दूषित करती है लोगों के द्वारा पालीथिन का इस्तेमाल करने के बाद सड़कों या अन्य जगहों पर फेंक दिया जाता है जो वर्षों तक मिट्टी में पड़ी रहने के बावजूद नही गलती है जो निरन्तर पर्यावरण को दूषित करती रहती है। जो आमजनमानस के स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव छोड़ती है। अगर पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाना है तो हमे पालीथिन के इस्तेमाल से बचना होगा और सभी लोग कम से कम एक पौधा रोपण कर उसे संरक्षित करें ताकि पर्यावरण स्वच्छ व सुंदर हो सके ताकि हम और आप खुद के लिए व आने वाली पीढ़ी के लिए खुशहाल एवं स्वच्छ वातावरण दे सकें। उक्त कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी सीतापुर आर0एन0 गुप्ता, सीतापुर क्षेत्रीय वन अधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी, क्षेत्रीय उप वन अधिकारी अभिषेक रंजन पण्डेय, वन दरोगा अमित प्रताप सिंह, वन दरोगा राज कुमार, वन दरोगा रामहेत त्रिवेदी, वन दरोगा जितेंद्र सिंह, वन रक्षक सुनील राय, वन रक्षक राजेश कुमार, आदि के साथ बिसवां वन रेंज के समस्त स्टाफ एवं नगरपालिका सीतापुर के कर्मचारी मौजूद रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न
Read Time2 Minute, 51 Second