रामा कान्वेंट इंटर कालेज हनुमंतपुर, में दो दिवसीय इंटर कालेज स्पोर्ट्स मीट 2023 का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 14 Second

(सौरभ श्रीवास्तव)
लखनऊ। रामा कान्वेंट इंटर कालेज हनुमंतपुर, इटौंजा में दो दिवसीय इंटर कालेज स्पोर्ट्स मीट 2023 का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के तमाम प्रतिभागियों ने अनेक खेलों में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। 10वीं स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष इटौंजा श्री रविंद्र जी के द्वारा मशाल जलाकर कर किया गया। विद्यालय के संरक्षक श्री सुदर्शन चैहान जी आदरणीय थाना अध्यक्ष महोदय को स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों में अटेसुवा प्रधान श्री आजाद हुसैन अंसारी, हनुमंतपुर प्रधान श्री शंकर लाल एवं अन्य सैकड़ों अभिभावकों एवं बच्चों की उपस्थिति रही।
कबड्डी में रामा कान्वेंट के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्राफी अपने नाम की एवं वालीबाल में एस.एस स्कूल के प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया बच्चों ने विभिन्न प्रति- योगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। 300 मीटर बालिका वर्ग में लाइबा, नीलू एवं तृषा क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान पर रही। वहीं 400 मीटर बालक वर्ग में विमल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिलीप कुमार ने रजत पदक जीते हुए शानदार प्रदर्शन किया सभी प्रतिभागियों को संरक्षक श्री सुदर्शन चैहान जी के द्वारा मेडल ट्राफी सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

Next Post

माघ मेला में डी-ब्रीफिंग, बसंत पंचमी स्नान पर्व सकुशल संपन्न

(तौहीद […]
👉