डीसीपी मनीषा सिंह ने सरोजनीनगर थाना में फहराया झंडा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 11 Second

(सन्तोष उपाध्याय) सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना परिसर में गुरुवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पावन पर्व पर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य के नेतृत्व में अद्भुत रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि व वरिष्ठ अधिकारी एडीसीपी मनीषा सिंह ने तिरंगा ध्वजारोहण किया और स्थानीय स्कूल सेंट थामस, सेंट मीरा पब्लिक स्कूल और क्रिएटिव कान्वेंट कालेज की तरफ से आए हुए छात्र व छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आए हुए स्कूल के बच्चो ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उपस्थित छात्र छात्राओं को एडीसीपी मनीषा सिंह ने पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर एडीसीपी मनीषा सिंह ने कहा कि आज के छात्र/छात्राएं कल के भविष्य हैं और अपने प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम द्वारा समाज को जनहित में कार्य करने को प्रेरित करने की प्रेरणा देता है, साथ ही छात्राओं के प्रति प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की सराहना की और छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिसकर्मियों व समाज को भी इन छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किए हुए कार्यक्रम से कुछ सीखना चाहिए। इस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्य सहित सभी बीट इंचार्ज व पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Next Post

पो0 मा0 जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वाराणसी कैण्ट डाकघर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

(नीलेश […]
👉