(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशा- नुसार तथा अब्दुल शाहिद, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली के दिशा- निर्देशन में अपराह्न 01 बजे मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय, रायबरेली में जनपद न्यायाधीश द्वारा न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई।
शपथ दिलाने के उपरांत जनपद न्यायाधीश श्री अब्दुल शाहिद द्वारा मतदाता दिवस के महत्व पर चर्चा करते हुए बताया कि आज का दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) का विषय ‘‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फार श्योर’’ (वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं) मत- दाताओं को समर्पित है जो वोट की शक्ति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति व्यक्ति की भावना और आकांक्षा को व्यक्त करता है। मतदाता दिवस मनाये जाने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।
शपथ ग्रहण समारोह में अपर जनपद न्यायाधीश सतीश कुमार त्रिपाठी, त्रिपुरारी मिश्रा, प्रभात कुमार यादव, विद्याभूषण पाण्डेय व अपर जिला जज/ सचिव उमाशंकर कहार व अन्य समस्त न्यायिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।
जनपद न्यायाधीश अब्दुल शाहिद ने मतदाता दिवस की दिलाई शपथ
Read Time2 Minute, 2 Second