दरोगा की चोरी हुई सरकारी पिस्टल खुल्दाबाद की 8 सदस्य पुलिस टीम द्वारा 4 दिन बाद बरामद

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 3 Second

(मो0 रिजवान)
प्रयागराज। थाना खुल्दाबाद क्षेत्र अंतर्गत स्थित कर्बला चैकी के प्रभारी जगनारायण बीते 21 जनवरी को अपनी निजी कार इटियास से माघ मेला ड्यूटी जाते समय रेलवे स्टेशन प्रयागराज जंक्शन के गेट नंबर 6 के पास गाड़ी में रखी सरकारी पिस्टल मय मैग्जीन मय कारतूस गायब हो गई। घटना की सूचना जब उच्च अधिकारियों को प्राप्त हुई तो चैकी प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन मोबाइल स्विच आफ मिला तथा चैकी प्रभारी भी थाना क्षेत्र में नहीं मिले। जिसके फलस्वरुप प्रभारी निरीक्षक खुल्दाबाद की तहरीर पर उप निरीक्षक जगनारायण के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अकास कुलहरी प्रयागराज के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर संतोष कुमार मीणा के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी कोतवाली के नेतृत्व में घटना के अनावरण व बरादमगी हेतु टीम का गठन किया गया। खास मुखबिर के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने संदिग्ध मोबाइल की लोकेशन, आईसीसीसी एवं रेलवे के कैमरों को गहराई से चेक कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूँछ-ताँछ करते हुए घटना में संलिप्त अभियुक्त विशाल सोनकर व बबिता उर्फ तमन्ना गढीकला थाना शाहगंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सरकारी पिस्टल मय मैग्जीन बरामद की गयी। इनका तीसरा साथी निहाल मौके से फरार हो गया, जिसके पास दस अदद कारतूस होना संज्ञान में आया है। गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तगण से विस्तृत पूँछ-ताँछ में यह तथ्य संज्ञान में आया कि उप निरीक्षक अपनी गाड़ी गेट नंबर 6 के पास खड़ी करके मोबाइल पर बात कर रहे थे, इसी दौरान अभियुक्तगण द्वारा गाड़ी में रखी इनकी पिस्टल गायब कर दी गयी। लापरवाही के कारण उप निरीक्षक को निलम्बित किया गया। थाना खुल्दाबाद की 8 सदस्य पुलिस टीम के अथक प्रयास एवं परिश्रम से पिस्टल व मैग्जीन की बरामदगी की गयी।

Next Post

डीएम ने गणतंत्र दिवस पर जनपद वासियों को दी हार्दिक बधाई

(राममिलन […]
👉