गैंगस्टर एक्ट में इनामिया अपराधी अवैध शास्त्र के साथ गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 21 Second

(मुनीश वर्मा) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 23/24.01.2023 को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा.राजीव दीक्षित के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में स्वाट टीम व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 596/22 धारा 2/3 उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित 25,000/- रूपये के इनामि या अभियुक्त विशाल पाल उर्फ गोल्डी पुत्र स्व0 अमर सिंह पाल निवासी मोहल्ला बाबर अलीखेड़ा थाना सफीपुर जनपद उन्नाव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिससे एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस 315 बोर भी बरामद हुआ है। अभियुक्त शातिर अपराधी हैं जिसके विरुद्ध जनपद सीतापुर सहित लखनऊ, उन्नाव में भी पूर्व में लूट, चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास अवैद्द शस्त्र, मादक द्रव्य पदार्थ आदि विभिन्न आपराधिक कृत्यों के संबंध में करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में करीब तीन माह से वांछित चल रहा था जिस की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय द्वारा अभियुक्त पर 25,000/- रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा अपराध से अर्जित संपत्ति का पता लगाकर जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 48/23 धारा 25(1-बी) आयुध अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त का चालान मा. न्यायालय किया गया है। जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरन्तर इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।
गिरफ्तार करने वाली स्वाट पुलिस टीम-निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह, हे0का0 राजू सरोज, हे0का0 शिव शंकर, का0 प्रशांत शेखर सिंह, का0 दानवीर, का0 अमित थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम- उ0नि0 प्रदीप कुमार दुबे, का0 राजू कुन्तल, का0 धर्मेंद्र लोग मौजूद रहे।

Next Post

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रदर्शन किया जा रहा -राकेश राठौर गुरु

(बीके […]
👉