सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 79 जोड़ो ने खाई साथ जीने मरने की कसमें

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 46 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के डा. अंबेडकर महाविद्यालय प्रांगण में कराया गया।
जिसमें 79 जोड़ों ने साथ जीने और मरने की कसमें खाते हुए सात फेरे लिये। पुरोहित चंद्रेश शुक्ला द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण के बीच जोड़ो को विवाह बंधन में बांधकर जीवन जीने की कामना के साथ आशीर्वाद प्रदान किया। शादी के बाद सरकार की ओर से उपहार स्वरूप दैनिक जीवन में उपयोग की जाने वाली वस्तुओ को उपहार स्वरूप दिया गया। सरकार द्वारा चलाये जा रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रमों से निर्धन परिवारों के बेटे व बेटियों की शादी हंसी-खुशी हो रही और सरकार इस विवाह कार्यक्रम को प्रोत्साहित कर रही है। इस मौके पर ऊंचाहार, जगतपुर के खंड विकास अधिकारी समेत गजाधर सिंह, जितेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा नेता दल बहादुर सिंह, धनराज यादव, शिव भूषण मौर्य, ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्य, भाजपा नेता अभिलाष चंद कौशल, विक्रम मौर्य, राजकुमार मौर्य प्रधान सहित वर व कन्या पक्षों के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Next Post

अपनी मांगों को लेकर वकीलों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

(मनोज […]
👉