(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। ब्लाक मुख्यालय में एक सफाई कर्मी को संबद्ध किए जाने के बाद एडीओ पंचायत व एडीओ आईएसबी में तनातनी हो गई। इसी बीच कार्यालय में किसी ने ताला बंद कर लिया। पैरोल ना जाने पर परेशान सफाई कर्मचारियों समेत पंचायत सहायकों ने बुधवार को कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे पंचायती राज अधिकारी व प्रभारी बीडीओ ने ताला तोड़कर कार्यालय खोलवाया। तब जाकर मामला शांत हुआ है।
दरअसल एडीओ आईएस बी हरि नारायण सिंह व एडीओ पंचायत सत्यनाम सिंह के बीच किसी बात को लेकर काफी दिनों से तनातनी चल रही थी। इसी बीच एडीओ आईएसबी ने करौली ग्राम सभा के एक सफाई कर्मी को कार्यालय संबद्ध कर दिया। जिसके बाद दोनों अधिकारियों में तनातनी हो गई। इसी बीच गत 24 नवंबर को किसी ने एडीओ पंचायत कार्यालय में ताला बंद कर लिया।
माह के आखिरी में पेरोल ना जाने पर सफाई कर्मियों समेत पंचायत सहायक परेशान हो गए। कार्य बहिष्कार कर कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर पंचायती राज अधिकारी गिरीश चंद व प्रभारी बीडीओ डीसी मनरेगा जीपी कुशवाहा मौके पर पहुंचे और कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय को खुलवाया। तब जाकर कर्मचारी शांत हुए। और अपने कार्य पर वापस लौटे। धरने में मुख्य रूप से सफाई कर्मचारी अध्यक्ष जसवंत यादव, अमृत लाल, राम कुमार पाल, सत्रोहन लाल, सुनील कुमार, आरती देवी, संगीता, सुमन देवी तथा पंचायत सहायक अभिषेक कुमार यादव, विनय कुमार, अमित कुमार, अंजलि, रचना, लक्ष्मी रावत, सुधा यादव, आरती मौर्य समेत सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। इस बाबत डीपीआरओ गिरीश चंद ने बताया कि ताला तोड़कर कार्यालय खुलवा दिया गया है। जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
ऊंचाहार में एडीओ पंचायत व एडीओ आईएसबी में तनातनी
Read Time2 Minute, 47 Second