सविता महासभा उन्नाव उ0प्र0 द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 17 Second

(शमशाद सिद्दीकी)
सविता महासभा उन्नाव उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क कचहरी तिकोना पार्क उन्नाव में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लखनऊ उन्नाव के विधान परिषद सदस्य रामचंद्र प्रधान के छोटे भाई निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष लखनऊ धर्मेंद्र प्रधान उपस्थित हुए जिसमे समिति की तरफ से अतुल चैधरी ग्राम प्रधान ऊंच गांव सानी पुरवा विकास खंड की तरफ से अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया वही जयंती समारोह में विशिष्ठ अतिथि के रूप में उन्नाव बार एसोसिएन अध्य्क्ष रामसुमेर सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुमार यादव पूर्व विधायक प्रत्यासी पुरवा 167 व सर्व रोजगार मिशन भारत राष्ट्रीय अध्यक्ष एसके सविता नंदवंशी, पूर्व विधायक प्रत्यासी सफीपुर राजेंद्र गौतम, सर्व रोजगार मिशन भारत के राष्ट्रीय मीडिया मीडिया प्रभारी आयुष राज ठाकुर व सभी सर्व रोजगार मिशन भारत की उन्नाव टीम उपस्थित हुई और सभी अतिथियों ने बाबा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा और कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए उपस्थित अतिथि जिनका स्वागत सविता महासभा उनाव समिति के संरक्षक बाबा अशोक दाढ़ी वाले व अवधेश शर्मा व संचालन कर रहे आशुतोष शर्मा और अध्यक्षता कर रहे अजय शंकर ठाकुर व दुर्गेश वर्मा और समिति के सक्रिय सदस्य राजेश कुमार सविता, श्रवण कुमार सविता, दुर्गेश कुमार (दुर्गेश ट्रेडिंग कंपनी) आकाश वर्मा, अजय कुमार सविता, रवि, मनोज कुमार सविता, हिमांशु सविता, अरुण सविता, महिला टीम जिला अध्य्क्ष आरती सविता, अर्चना सविता, रोशनी ज्योति सविता, नीलम सरिता रश्मि और सम्मानित निवेदक गण अजीत कुमार सविता एडवोकेट पूर्व जिला अध्यक्ष सविता समाज उन्नाव व बार एसोशियन उन्नाव सयुक्त मंत्री, विनय मोहन सविता पूर्व बार एसोशियन अध्यक्ष उन्नाव, अनिल शर्मा एडवोकेट, प्रदीप कुमार शर्मा एडवोकेट, सुदीप एडवोकेट, लालचंद्र सविता, संजय वर्मा के द्वारा किया गया अतिथियों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए सामाजिक न्याय आर्थिक, भ्रष्टाचार, की लड़ाई जारी करने के लिए सभी शोषित पीड़ित वर्ग के लोगो को कर्पूरी ठाकुर के मूल सिद्धांतों पर चलने का आग्रह किया और एसके सविता नंदवंशी ने कहा शिक्षित व्यक्ति ही समाज के अधिकारों की लड़ाई लड़ सकता है और कर्पूरी ठाकुर पर बोलते हुए कहा पूरे भारत में जब राजनीति में नेताओं में किसी नेता का नाम आता है तो कर्पूरी ठाकुर के आगे सभी नेता बौने दिखाई देते हैं सभी युवा साथियों को आगे आकर संघर्ष करने की अपील किया। सविता महासभा उन्नाव समिति ने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार जताया।

Next Post

डीएम ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं का दिया संदेश

(राममिलन […]
👉