देश में क्षत्रियों ने अपने समाज और देश के लिए अग्रणी भूमिका निभाई -जितेंद्र सिंह

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time5 Minute, 20 Second

(सन्तोष उपाध्याय) सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित बंथरा में क्षत्रिय महासभा संपूर्ण भारत का राष्ट्रीय अधिवेशन प्रदेश महामंत्री लाल सिंह राठौर की अगुवाई में बंथरा के डी.के. पैलेस में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में प्रदेश विभिन्न प्रांतों से क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। क्षत्रिय महासभा की सभी इकाइयों के पदाधिकारियों और देश के क्षत्रिय समाज के लोगों ने इस महा समागम में शामिल होकर विचारों की आहूति दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि एक मात्र क्षत्रिय महासभा संपूर्ण भारत ऐसा सामाजिक संगठन है, जो केवल समाज के उत्थान के लिए काम करता है। पूरे देश में क्षत्रिय महासभा देश की भलाई और समाज की उन्नाति के लिए काम करती है। लाल सिंह राठौर ने आगामी होने वाले विशाल महा अधिवेशन को एक आदर्श अधिवेशन मानकर काम करेगी। क्षत्रिय महासभा संपूर्ण भारत का यह अधिवेशन क्षत्रिय समाज के लिए नई दिशा और दशा तय करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि क्षत्रिय महासभा एक ऐसा सामाजिक संगठन है, जो लगातार समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए संकल्पित है। संयोजक ने कहा कि ये क्षत्रियों की ही ताकत है कि जिन लोगों ने क्षत्रिय समाज की छवि खराब की, उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि फिल्मों में ठाकुरों को गलत तरीके से पेश किया जाता था, लेकिन ठाकुर समाज ने पद्मावत फिल्म का पूरे देश में विरोध किया। उसके बाद से फिल्मों से ठाकुरों की गलत छवि को हटाया गया। जागरुकता और समाज में एकता की आज जरूरत है। संगठन विभिन्न हैं, लेकिन हर संगठन का काम क्षत्रिय समाज को मजबूत करना होना चाहिए। जो लोग अपने स्वार्थ के लिए समाज में विखंडन लाते हैं, ऐसे लोगों से समाज को दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया। लाल सिंह ने कहा इतिहास के पन्नों पर क्षत्रियों का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है। महाराणा प्रताप क्षत्रिय समाज की शान थे और महाराणा प्रताप जैसे योद्धा क्षत्रिय समाज में पैदा हुए, यह पूरे क्षत्रिय समाज के लिए गौरव की बात है। रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई… इस नीति को हमेश क्षत्रियों ने अपनाया है। यही कारण है कि देश में क्षत्रियों ने अपने समाज और देश के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। राष्ट्रीय महासचिव आलोक प्रताप सिंह कहा कि क्षत्रिय समाज के लिए यह गर्व का विषय है कि महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चैहान जैसे योद्धा हमारे वंशज हैं। इस मौके पर क्षत्रिय महासभा संपूर्ण भारत की प्रदेेश उपाध्यक्ष उर्मिला सिंह, बहराइच सचिव विकास सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय संयोजक जयकरण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री लाल सिंह राठौर, राष्ट्रीय महासचिव आलोक प्रताप सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा करुणेश सिंह, विनय सिंह, अमर सिंह, चंद्र सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शैलेंद्र सिंह, राष्ट्रीय मंत्री विनय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ विष्णु पाल सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षा प्रकोष्ठ उमाशंकर सिंह, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री ठाकुर अमर सिंह राठौर, राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र सिंह समेत क्षत्रिय समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Next Post

निफ्ट में दो-दिवसीय हस्तशिल्प एवं हथकरघा मेला का आयोजन 30 व 31 जनवरी को

(राममिलन […]
👉