बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 19 Second

(सुरेंद्र कुमार)
सीतापुर। सोमवार को जिला अधिकारी के आदेशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रिया पटेल महोदय के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाद जनपद सीतापुर की आशा बहू एवं आंगनबाड़ी महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में गर्भ में लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है लिंग परीक्षण करने या करवाने पर 3 से 5 साल तक की सजा एवं 10 हजार से 50 हजार तक का जुर्माना है के अंतर्गत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया साथ ही इसके अतिरिक्त समस्त विभागीय योजनाओं संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया महिलाओं ने बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। वन स्टाप सेंटर केंद्र प्रबन्धक दीपिका नाग व केस वर्कर कुसुम तिवारी जिसमें उपस्थित रही। वन स्टाप सेंटर की केन्द्र प्रबंधक दीपिका नाग ने महिला कल्याण विभाग से संचालित योजना कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित पेंशन की जानकारी दी तथा वन स्टाप सेंटर की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 181, 112, 1090, 1098 के बारे में बताया गया। आंगन बाड़ी व आशा बहुओं ने यह शपथ ली की वे अपने साथ- साथ क्षेत्र की समस्त महिलाओं की सहायता करेंगी तथा आज के कार्यक्रम में दी जाने वाली जानकारी भी उन महिलाओं तक पहुंचाएंगी।

Next Post

अटेवा पेंशन के जिला संयोजक अवनीश कुमार का हुआ भव्य स्वागत

बीके […]
👉