संयुक्त जिला चिकित्सालय में बिटिया के जन्म पर केक काट एवं मिठाई बाट मनाई खुशियां

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 35 Second

(संदीप सक्सेना)
बलरामपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जनपद में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत संयुक्त जिला चिकित्सालय में कन्या को जन्म देने वाली महिला को शाल एवं बेबी किट तथा बधाई पत्र दिया गया तथा केक काटकर एवं मिठाई बांटकर खुशियां मनाई गई।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई, उन्होंने बताया कि नवजात बिटिया को कन्या सुमंगला योजना का लाभ एवं अन्य योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
इस अवसर पर डा. एके सिंघल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. एके चैधरी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सतीश चंद्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, शिवेंद्र मणि डीपीएम राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, वार्ड मेडिकल आफिसर डाक्टर नैंसी त्रिपाठी, सुश्री रागिनी मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी, श्रीमती दीपिका तिवारी, जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र बलरामपुर एवं श्रीमती दीपा चैधरी स्टाफ नर्स उपस्थित रहे।

Next Post

केंद्रीय विद्यालय में चित्रकला/ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

(पुष्कर […]
👉