सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी ने किया पुरस्कार वितरण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 0 Second

(संदीप सक्सेना)
बलरामपुर। सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के संबंध में जन मानस को जागरूक किए जाने के लिए 5 जनवरी से 4 फरवरी तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह के तहत विकासखंड स्तर पर चित्र कला लेखन/क्विज प्रति- योगिता का आयोजन किया गया।
एमएलके पीजी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा0 महेंद्र कुमार द्वारा प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
प्रथम पुरस्कार पाने वाले छात्र-छात्राओं को 05 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि जीवन अनमोल है, यातायात नियमों का सभी पालन करें, जल्दबाजी में वाहन ना चलाएं, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, ए आरटीओ रविंद्र कुमार यादव, डीआईओएस गोविंद राम, प्रिंसिपल एमएलके पीजी कालेज जेबी पांडे व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी/ शिक्षकगण एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें कि प्रोजेक्टर पर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी नियम बताए गए।

Next Post

एसडीएम की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता शिविर आयोजित

(मनोज […]
👉