द, अवध शुगर मिल के द्वारा कृषक गोष्ठी का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 41 Second

(अजय पाण्डेय) बेहटा/ सीतापुर। विकास खण्ड बेहटा के सोहरिया गांव द, अवध शुगर मिल हरगांव द्वारा बसन्त कालीन गन्ना कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि शरद कुमार सिंह, अधिशासी उपाध्यक्ष गन्ना डा0 एस. पी. सिंह, गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर डा. पी. के. कपिल, गन्ना शोध संस्थान शाहजहांपुर मंच संचालन पुष्पेन्द्र कुमार ढाका, उप महाप्रबंधक गन्ना ने किया डा0 एस. पी. सिंह ने गन्ने की बुआई के बारे में तथा गन्ने में होने वाले रोगों तथा रोग रोकने के बारे में बताया उन्होंने 0238 को न होने की अपील की उन्होंने कहा इसमें रेड राड जैसी खतरनाक बीमारी हो जाती है जिससे किसानों की उपज खत्म हो रही है उन्होंने बताया कि किसान अपने खेतों की अच्छी तरह से जुताई कर मिट्टी शोधक खाद तथा कीटनाशक दवाइयों का प्रयोग करें। अच्छी गन्ने की किस्म के बीज का चयन करें उन्होंने सी. ओ. 0118/सी. ओ. 15023/सी. ओ. एस 13235 सी. ओ. एवं के 14201 किस्मों की बुआई के लिए किसानों से आग्रह किया डा0 पी0 के0 कपिल ने गन्ने में हो रहे रोगों के बारे में विस्तृत रुप में बताया और उनके उपचार के बारे में बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता जयकुमार वर्मा ने किया कार्यक्रम में फैक्ट्री के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। नरेन्द्र शर्मा गन्ना प्रबंधक, शिवकुमार पाल सहायक प्रबंधक गन्ना, विनीत सिसौदिया, सरोज पाल, विनय अवस्थी, जीतेन्द्र, दुर्गेश, सुमित सिंह, रमाकांत सहित वरिष्ठ किसान लल्ला सिंह, बच्चू लाल डायरेक्टर, पंकज वर्मा डायरेक्टर, सुनील सिंह, पारूल सिंह, राजेन्द्र मिश्र, सुशील पाण्डेय रिहार, पीयूष मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, सुभाष वर्मा, अजय सिंह, इन्द्रेश वर्मा, राधेश्याम वर्मा, नवल वर्मा आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Next Post

नवनियुक्त कोतवाली प्रभारी के लिए है कई चुनौतिया

(मो. […]
👉