पंचायत सहायक की मनमानी से ग्राम प्रधान परेशान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 25 Second

(अजय पाण्डेय) तम्बौर सीतापुर। बेहटा ब्लाक की ग्राम पंचायत सुमेर में पंचायत सहायक की मनमानी का आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान ने पंचायत सहायक अधिकारी से शिकायत की है। पंचायत सहायक द्वारा कार्य ना करने से भुगतान नही हो पा रहा है। ग्राम पंचायत सुमेर की ग्राम प्रधान विद्या देवी ने पंचायत सहायक अधिकारी बेहटा से सुमेर में तैनात पूजा देवी पत्नी संजय कुमार की एक शिकायती पत्र दिया है। प्रधान का आरोप है कि पंचायत सहायक द्वारा कार्य ना करने से कम्प्यूटर सिस्ट्म में डेटा ना लोड करने से मजदूरांे का भुगतान ना हो पा रहा है। गांव में विकास कार्यो का डाटा ना फीड करने से विकास कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा कई बार सूचना दी गई है लेकिन सूचना का कोई जवाब भी नहीं देती है। पंचायत सहायक की कार्य प्रक्रिया ठीक ना होने से शिकायत की गई है।

Next Post

जिला अधिकारी की अध्यक्षता में शिशिक्षु समिति की बैठक संपन्न

(मनोज […]
👉