(अफरोज सिद्दीकी) अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित एवम महिला कल्याण समिति प्रतापगढ़ द्वारा दिनांक 21/09/ 2021 दिन मंगलवार को स्वास्थ्य एवम स्वच्छता पर 2 दिवसीय सेमीनार का आयोजन अल्पसंख्यक महिलाओं की विकाश हेतु रजत मेर्रिज हाल प्रतापगढ़ आयोजित किया गया। जिसकी अधयक्षता कर रहे एडवोकेट इरफान अली , ने अल्पसंख्यक महिलाएं को जागरुक किया एवं संचालन युवा विकलांग समाज सेवक श्री वहीद आलम ने किया जिसमें अल्पसंख्यक महिलाओं ने भाग लिया सेमीनार में समाज सेवक सचिव जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर महिलाओं को जागरूक किया समाज सेविका श्रीमती सुल्ताना बेगम ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा स्वच्छता को अपनाना है गंदगी को दूर करना है की विस्तार से जानकारी दी।
सेमिनार में आसरा फाउंडेशन ट्रस्ट की सचिव श्रीमती सोनिया गुप्ता ने महिलाओं को जागरूक किया सेमीनार में श्री अ ा सिंह, हुस्न परवीन , नसरीन , शाजिया बानो, अब्दुल कादिर, आदि मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजक महिला कल्याण समिति प्रतापगढ़ के सचिव जावेद अख्तर ने सेमीनार में आये हुए सभी लोगों का धन्यवाद किया।
महिला कल्याण समिति द्वारा स्वास्थ्य एवम स्वच्छता पर 2 दिवसीय सेमीनार का आयोजन
Read Time1 Minute, 50 Second