बीडीसी संघ ने 8 प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 48 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ ने 8 सूत्रीय प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कौशल ने बताया कि हमारी मांगे हैं कि बीडीसी सदस्यों को वित्तीय अधिकार दिया जाए जिसके तहत बीस लाख रुपए विकास निधि प्रतिवर्ष अन्य जनप्रतिनिधियों की भांति मिलना चाहिए जिससे क्षेत्र का विकास हो, बीडीसी सदस्यों को सात हजार रुपए मानदेय दिया जाए, मिनी सचिवालय ग्राम पंचायत भवन में एक कार्यालय जनता से संवाद के लिए दिया जाए, स्वयं व परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता दी जाए, क्षेत्र पंचायत सदस्यों को आपदा के समय सहायता के लिए आपदा सहायता कोष बनाया जाए, जो शासनादेश अभी तक जारी हुए हैं उनको तत्काल लागू कराया जाए, क्षेत्र पंचायतों के मनरेगा को बहाल किया जाए, क्षेत्र पंचायत की निधि बढ़ाई जाए व ग्राम निधि का 30ः क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिया जाए विकास कार्यों में 40ः भागीदारी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की भी सुनिश्चित की जाए।

Next Post

गैंगस्टर एक्ट में वांछित दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

(नीरज […]
👉