अखिल भारतीय प्रधान संघ ने खण्ड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 31 Second

(अजय कुमार पाण्डेय) बेहटा (सीतापुर)। अखिल भारतीय प्रधान संघ ने ब्लाक बेहटा पर अपनी मांगो को ले कर पांच सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया। जिसमें कहा गया मनरेगा की मजदूरी बहुत कम है, जिसे कम से कम चार सौ रुपये किया जाए।
इसके साथ ही प्रशा- सनिक सुधार आयोग और राज्य वित्त आयोग की सिफारिशों को उत्तर प्रदेश में लागू किया जाए। मांगो में प्रधानांे और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए उनको शस्त्र लाइसेंस में प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त ब्लाक कम कंप्यूटर, शौचालय, कंप्यूटर और प्रधानों के मानदेय पर अमल किया जाए और प्रधान संघ के अध्यक्ष पवन गिरि ने बताया कि छडडै ंचच सही से कार्य नहीं कर रहा, जिससे उपस्थिति लाक नही हो पाती है। जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे वापस लिया जाए।
इस मांग पत्र के समय प्रधान सर्वेश तिवारी, राज कुमार, कांति देवी, रामपाल प्रधान रिहार, विद्यादेवी आदि उपस्थित रहे।

Next Post

53 आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में रोगियों का आयुर्वेद द्वारा किया जा रहा उपचार

(राममिलन […]
👉