प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं -वीरेंद्र तिवारी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 19 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम संपर्क व प्रयास के बल पर भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी है संगठन को मजबूत बनाना बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करना है। साथ ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री जी की कल्याण कारी कार्य और योजनाओं को जन-जन तक लेकर जाना है उक्त बातें दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वीरेंद्र कुमार तिवारी ने ऊंचाहार के देव गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। श्री तिवारी ने कहा कि जिले की छह विधानसभा के सभी भाजपा मंडलों की 18, 19 व 20 जनवरी को बैठकों के उपरांत रायबरेली जिले में सभी भाजपा शक्ति केंद्रों की बैठक 22, 23 ,24 व 25 जनवरी को होगी।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चैधरी, लोकसभा संयोजक आरबी सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा, पशुपति शंकर बाजपेई, दिलीप यादव, अभिलाष चंद्र कौशल, चंद्रशेखर लोधी, जितेंद्र सिंह, दलबहादुर सिंह, विवेक विक्रम सिंह, राम लखन गुप्ता, वीरेंद्र बहादुर सिंह, देवेंद्र सिंह, रामकिशोर लोधी, शिवराम सिंह, कालिका पंडित, राजकुमार तिवारी, राम जी श्रीवास्तव, पवन सिंह, गुड्डू यादव, विनायक सिंह, अनुराग गौर, विजय बाजपेई, निखिल पांडे, कृष्ण जीवन तिवारी, देवी शरण त्रिवेदी, प्रेम शंकर पांडे, सुधीर सिंह, संजय बाजपेई, जंग बहादुर सिंह, रमाकांत मिश्रा, अली हैदर सहित विधानसभा के वर्तमान व पूर्व भाजपा जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

अखिल भारतीय प्रधान संघ ने खण्ड विकास अधिकारी को दिया ज्ञापन

(अजय […]
👉