गरीबों के लिए मोर्चा संभाल रखा है गुरुकुल महाविद्यालय ने, प्रतिदिन बांटे जा रहे हैं 200 कंबल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 48 Second

(मो मुर्तजा कुरैशी) महरा जगंज रायबरेली। परोपकार अगर समय पर किया जाए और उससे जनहित को फायदा हो तो इससे बड़ा परोपकार दुनिया में दूसरा कोई नहीं है। इस समय कड़कड़ाती हुई ठंड पड़ रही है और गरीबों के ऊपर इसकी जमकर मार पड़ रही और उन्हें ठंड से बचाव की चीजों की सख्त जरूरत है। जिस तरह से गुरुकुल महाविद्यालय गरीबों के लिए भगवान बनकर कार्य कर रहा है। क्षेत्र में रामदत्त सेवा संस्थान गुरुकुल महाविद्यालय पुरासी हलोर महराजगंज की जमकर प्रशंसा क्षेत्रीय लोगों द्वारा की जा रही है।
पिछले कुछ दिनों से गुरुकुल महाविद्यालय की टीम द्वारा लगातार गरीब वृद्ध असहायों को कड़कड़ाती हुई ठंड से बचने के लिए गांव- गांव जाकर कंबल वितरण का कार्य निरंतर जारी है। विद्यालय उपाध्यक्षा पूजा मिश्रा द्वारा 22 जनवरी तक निरंतर गरीबों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटने का बीड़ा उठा रखा है। गुरु कुल टीम द्वारा लगातार गांव- गांव पहुंचकर गरीबों को इस कड़कड़ाती हुई ठंड में कंबल देने का कार्य किया जा रहा है वही कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी देखने लायक बन रही है प्रतिदिन कम से कम 200 जरूरतमंदों को विद्यालय परिवार द्वारा कंबल दिया जा रहा है।

Next Post

टाप-10 अपराधी सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध शस्त्र बरामद

(नीरज […]
👉