जनमानस की समस्याओं को गंभीरता से लेकर अधिकारी करें निस्तारण -डीएम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 35 Second

(राम मिलन शर्मा) राय बरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अधिकारियों से कहा है कि आईजीआरएस, सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, ब्लाक दिवस एवं ग्राम चौपाल आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिक ताओं वाले कार्यक्रमों में से है। जिनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता लापरवाही किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस, तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस, ब्लाक दिवस एवं ग्राम चौपाल एवं जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्या को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ सुने और आई हुई शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता व गंभीरता से लेकर समस्याओं का निराकरण समयबद्ध गुण वत्तायुक्त तरीके से करें। आम जन की समस्याओं को अनदे खा न करें। उन्होंने ने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी- छोटी समस्याओं, विवादों को भी गंभीरता से लें। समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। श्री गंगा सागर निवासी ग्राम बरहुआ तहसील महरा जगंज जनपद रायबरेली द्वारा भूमिधरी जमीन से सम्बन्धित समस्या के निराकरण का अनुरोध किया गया। उक्त प्रकरण को तहसील प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया। समस्या का निस्तारण समयबद्ध, न्याय संगत व शांतिपूर्वक सुनिश्चित किया गया। इसी प्रकार मो0 असलम निवासी ग्राम असनी तहसील महराजगंज जनपद रायबरेली द्वारा विद्युत मीटर बदलवाये जाने से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया गया जिसे विद्युत विभाग द्वारा मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के परिसर पर चेक मीटर लगा दिया गया। आवेदक ने निस्तारण के सम्बन्ध में धन्यवाद भी व्यक्त किया है।
श्री राम बहादुर निवासी ग्राम नकफुलहा परगना व तहसील सदर जनपद राय बरेली द्वारा आवारा पशुओं को गौशाला भेजे जाने सम्बन्धित समस्या के निस्तारण हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। शिकायतकर्ता की समस्या को ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संज्ञान लेते हुये आवारा पशुओं को पकड़वा कर ग्राम सभा टिकरा के अस्थाई गौशाला में सुरक्षित पहुंचा दिया गया। समस्या को शिकायतकर्ता के अपेक्षानुरूप संतोषजनक रूप से समाधान किया गया।
श्री सन्त प्रसाद निवासी ग्राम अलीपुर चकराई परगना व तहसील डलमऊ जनपद रायबरेली द्वारा बंजर भूमि पर निर्माण कार्य रूकवाये जाने की समस्या को प्रस्तुत किया गया। उक्त प्रकरण को तहसील प्रशासन द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया। शिका- यतकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र का विस्तृत जांचोपरांत सम्यक रूप निराकरण किया गया।
श्रीमती शिवकुमारी पत्नी राममनोहर निवासी ग्राम पूरे गोसाई मजरे बषाढ राही तहसील सदर जनपद राय- बरेली द्वारा राशन कार्ड में नाम जुड़वाये जाने सम्बन्धित शिकायत को प्रशासन के संज्ञान में लाया गया। उक्त प्रकरण को खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा त्यारित संज्ञान लेते हुये। आवेदिका के राशन कार्ड में मांग अनुसार यूनिट जोड़ते हुये प्रकरण का निस्तारण कर दिया गया।

Next Post

गरीबों के लिए मोर्चा संभाल रखा है गुरुकुल महाविद्यालय ने, प्रतिदिन बांटे जा रहे हैं 200 कंबल

(मो […]
👉