गैंगस्टर एक्ट में वांछित 20000/- रुपये ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 56 Second

(सन्तोष उपाध्याय) कृष्णा नगर। राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर थाना के अंतर्गत अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु क्रम में राहुल राज, पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ, मनीषा सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण एवं विनय कुमार द्विवेदी, सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर लखनऊ के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर विक्रम सिंह नेतृत्व में गठित थाना कृष्णानगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर दर्ज मु0अ0सं0 477/2022 धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट में कई महीनों से वांछित चल रहा 20000 /- रुपये का इनामिया एक शातिर अभियुक्त अतुल पटेल पुत्र स्व0 अनिल कुमार पटेल नि0 ग्राम अमावा पोस्ट मवई पडियाना थाना बन्थरा लखनऊ को मुखबिर की सूचना पर मय एक अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित दिनांक 09.01.2023 को गंगाखेड़ा रेलवे अण्डरपास के पास से समय करीब 23.40 बजे रात्रि में गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। बरामद अवैध तमंचा व कारतूस के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 23/ 2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का संक्षिप्त विवरण के अनुसार अभियुक्त अतुल पटेल उपरोक्त अपने साथियों के साथ मिलकर घरों की रेकी करता था तथा मौका पाकर उन घरों में चोरी करते थे। जिसके सम्बन्ध में कई अभियोग थाना स्थानीय पर पंजीकृत किये जा चुके हैं। अभियुक्त के खिलाफ 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें लगातार वांछित चल रहा था।
अभियोग में वांछित अभियुक्तगणों की तलाश की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर दिनांक 9 जनवरी को रात्रि करीब 23.40 बजे गंगाखेड़ा रेलवे अण्डरपास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस 315 बोर समेत गिरफ्तार कर लिया गया।

Next Post

तीन शातिर कापर चोर हुए गिरफ्तार

(शकील […]
👉