(प्रदीप यादव) बहराइच। लखनऊ के इको गार्डन में आयोजित शिक्षामित्र स्वाभिमान बचाओ रैली में बहराइच के हजारों शिक्षामित्र प्रतिभाग करेंगे यह जानकारी इंटिलिजेंसी को देते हुए बहराइच के जिला प्रवक्ता अनवारुल रहमान खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ द्वारा आयोजित शिक्षामित्र स्वाभिमान बचाओ कार्यक्रम दिनांक 12 जनवरी 2023 को इको गार्डन लखनऊ में प्रस्तावित है जिसमें उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षा मित्र प्रतिभाग करेंगे उक्त कार्यक्रम में बहराइच जनपद से भी हजारों शिक्षामित्र प्रतिभाग करेंगे।
यह जिसके लिए विकास खंड वार पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गई है। जिस में बलहा विकास खंड से रिजवान अली मिही पुरवा से रंज्जन खान, शिवपुर से लोकेश यादव पयागपुर से प्रवीण तिवारी कैसरगंज से अरविंद यादव महसी से लोकेश मोरिया परवीन बाज पेई तेजवापुर से आनंद मोरिया, दुर्गेश श्रीवास्तव, ओमकार सोनकर, हुजूरपुर से गिरीश जायसवाल, जरवल से रविंद्र पटेल, चितौरा से शेशराज तिवारी, विशेश्वरगंज से सुनील मिश्रा, नगर क्षेत्र से दिनेश यादव नवाबगंज से सलीम सिद्दीकी व जुगल किशोर को जिम्मेदारी सौंपी गई।
स्वाभिमान बचाओ रैली में बहराइच के हजारों शिक्षामित्र होंगे शामिल
Read Time1 Minute, 54 Second