(सन्तोष उपाध्याय) सरोजनी नगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित लखनऊ कानपुर हाइवे पर जरा सी चूक में जान जा सकती है। क्षेत्र में ग्रामीण मार्गों और मुख्य मार्गों पर बेखौफ होकर ट्रैक्टर चालक बिना किसी संकेतक के जानलेवा सरियों को ट्रैक्टर पर लादकर आवाजाही कर रहे हैं।
लापरवाही ऐसी की स्थानीय पुलिस इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। किसी प्रकार की कोई कार्यवाही ना होने के कारण यह लोग निरंकुश होकर धड़ल्ले से जानलेवा सरियों को ट्रैक्टर में लादकर ढुलाई कर रहे हैं। घनी आबादी वाले इलाकों के अलावा अति व्यस्ततम लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस लापरवाह पूर्ण ढंग से सरियों को ट्रैक्टरों की ट्रालियों में बाहर तक लादकर देखा जा सकता है। ऐसे खतरनाक तरीकों से बाहर वाहनों पर सरिया एंजेल आदि लादकर ले जाना हादसों को दावत दे रहे हैं। इस संबंध में लखनऊ एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर, डाला आदि अन्य भार वाहनों पर बाहर तक निकली हुई सरिया लादकर ले जाना नियम विरुद्ध है। ऐसे वाहनों की आवाजाही पर अभियान के तहत चेकिंग कर कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैक्टर, डालों में निकली सरिया लादकर ले जाना, दे रहे हैं दुर्घटनाओं को दावत
Read Time1 Minute, 46 Second