जरूरतमंदों को पुलिस अधीक्षक द्वारा वितरण किये गए कंबल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 59 Second

(संदीप सक्सेना)
पेहर (बलरामपुर)। चैकी पेहर थाना रेहरा बाजार अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना व अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रता श्रीवास्तव द्वारा ग्राम प्रहरी एवं क्षेत्र के जरूरतमंदों को कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए गये। मौके पर मौजूद अधिकारियों को रैन बसेरा से संबंधित व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए और कहा गया कि कोई भी व्यक्ति ठंड के मौसम में खुले आसमान के नीचे ना सोने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा उपयुक्त स्थानों पर अलाव जलाने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में चैकी प्रभारी शमशाद अली द्वारा थाना रेहरा बाजार अंतर्गत ग्राम प्रहरियों को रात्रि ड्यूटी के दौरान ठंड से बचने के लिए कंबल, टार्च एवं डंडा आदि सुरक्षा सामग्री का वितरण किया गया। इससे पूर्व में भी चैकी प्रभारी पेहर बाजार ने यातायात सुरक्षा जीवन रक्षा के बारे में आमजन मानस को जागरूक करते हुए बिना हेलमेट के वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किया गया जो उनके द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किया जा रहा है जो आप में विशाल कार्य है। पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर उपस्थित समस्त अधिकारी गण से बढ़ते ठंड से बचने के लिए संसाधन विहीन परिवारों, जरूरतमंद लोगों को पुलिस सुरक्षा एवं सहायता के साथ-साथ कंबल वितरित कर सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया गया जिससे कि वह सर्दी से बच सकें। इस मौके पर ग्राम प्रधान रेडवलिया सूरज सोन कर ने पुलिस अधीक्षक बलराम पुर, अपर पुलिस अधीक्षक बल रामपुर, सीओ उतरौला व अन्य अधिकारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी उतरौला उदय राज सिंह एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती ज्योति श्री तथा चैकी प्रभारी शमशाद अली, विनोद कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 

Next Post

कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक संपन्न

(पुष्कर […]
👉