रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला प्रयागराज के मान सरोवर सभागार में आयोजित पुलिस प्रशिक्षण शिविर

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 3 Second

(तौहीद अंसारी)
प्रयागराज। रिजर्व पुलिस लाइंस माघ मेला प्रयागराज के मान सरोवर सभागार में आयोजित पुलिस प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण के प्रथम कालांश में प्रभारी विशेषज्ञ जल पुलिस कड़ेदीन यादव के द्वारा किसी भी प्राकृतिक या मानव जनित आपदा से निपटने एवं बाढ़ आने के कारण, बाढ़ का प्रभाव, बाढ़ से बचाव तथा जल में डूबने के बाद प्राथमिक चिकित्सा का (मार्क-ड्रिल) प्रदर्शन करके दिखाया गया और आपदा से सुरक्षा एवं बचाव की बहुत ही रोचक और प्रभावी जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के द्वितीय कालांश में यातायात उप निरीक्षक अवधेश सिंह के द्वारा माघ मेला क्षेत्र के पांटून पुलों पर आवागमन योजना, महत्व पूर्ण स्थानों, चैराहों, मार्गो, पार्किगांे की आपातकालीन यातायात की योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के तृतीय कालांश में पुलिस विभाग के तीर्थ पुरोहित व मेला सलाह कार समिति के सदस्य लाल साहब के द्वारा माघ मेले का पौराणिक महत्व, मेले के इति हास का परिचय, गंगा यमुना अदृश्य सरस्वती के संगम व अखंड कल्पवास के सम्बंध में विधिवत् जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के चतुर्थ कालांश में सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक एल आई यू ओ पी शुक्ला के द्वारा बताया गया कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों व अन्य गतिविधियों पर नजर रखते हुऐ समय पर अपने उच्चाधिकारियों को अवगत करा देने से मेला क्षेत्र में छोटी से लेकर बड़ी घटना को समय रहते सुधारा जा सकता है।
प्रशिक्षण के अंतिम कालांश में पुलिस अधीक्षक माघ मेला आदित्य कुमार शुक्ल द्वारा प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया व कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत सभी को कोविड- 19 गाइडलाइन का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ-साथ सभी प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया गया।

Next Post

समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने शोभा यात्रा का किया भव्य स्वागत

(मनोज […]
👉