(प्रदीप यादव) बहराइच। उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर आज एक स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष शिवश्याम मिश्रा ने बताया कि प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर संगठन अपनी मांगो को लेकर आज 2 जनवरी को प्रदेश के सभी जिला मुख्या लयों पर स्वाभिमान रैली निकालकर माननीय प्रधानमंत्री महोदय एवं मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय को सौंपेगे तथा सरकार को अपनी एकता का संदेश दिया, जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों एवं नगर क्षेत्र के शिक्षामित्रों ने प्रतिभाग किया तथा सभी शिक्षामित्र 12 जनवरी को प्रदेश संगठन द्वारा प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में भाग लेने का प्रण लिया, आगे लोगो के सम्बोधित करते हुए जिला प्रवक्ता अनवारूल रहमान खां ने कहा सरकार द्वारा शिक्षामित्रों के भविष्य को लेकर कोई कदम नही उठाया जा रहा हैं जिससे शिक्षामित्र आहत है और आये दिन आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं तथा अपने भविष्य को लेकर चिन्तित है। जिला प्रभारी दुर्गेश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षामित्र आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद, हदय घात तथा आत्महत्या कर 8000 से अधिक शिक्षामित्र अबतक असमयिक ही प्राण त्याग चुके है और यह सिलसिला अन वरत जारी हैं प्रतिमाह मिलने वाले 10,000/-रू अल्पमान देय पर जीवनयापन करने को विवश है। स्वयं माननीय मुख्य मंत्री जी ने गत वर्ष सदन में 2000- मानदेय वृद्धि की घोषणा की थी। उसे भी आज तक लागू नही किया गया। आगे प्रवीन तिवारी ने कहा कि इससे पहले शिक्षामित्र समस्याओं को लेकर 2018 में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में हाईपावर कमेटी का गठन किया गया था जिसकी रिपोर्ट अभी तक नही आई है। इन्हीं सब मांगो को लेकर संगठन धरना को बाध्य है। इस अवसर पर हजारों शिक्षामित्र उपस्थित रहे।
शिक्षामित्र स्वाभिमान बचाव रैली निकालकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Read Time2 Minute, 52 Second