(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। चारों तरफ फैली झाड़ियां उगे हुए खरपतवार गंदगी का अंबार पान मसाला के पीक यह पहचान हुआ करती थी ऊंचाहार तहसील पावर हाउस की परंतु अब यह सब बदल चुका है पूरे पावर हाउस की साफ सफाई हो रही है रंग रोगन चल रहा है।
इंटरलाकिंग लग रही है जंग खा रही लोहे की जालियों पर पेंटिंग की जा रही है यह सब कार्य अभी हाल में ही आए हुए जेई शंभू नाथ के प्रयासों से कराया जा रहा है बताते चलें कि अभी तीन महीने पहले जेई शंभूनाथ को ऊंचाहार तहसील पावर हाउस का चार्ज मिला था जबसे उन्होंने चार्ज संभाला है तबसे उन्होंने पूरे पावर हाउस की सूरत बदल कर रख दी है पूरे पावर हाउस की साफ-सफाई के साथ-साथ चारों तरफ इंटरलाकिंग लगवाई जा रही हैं उसके बगल में फूल लगाने के लिए क्यारियां बनाई जा रही हैं जंग खा रहे जालियों की पेंटिंग, बाउंड्री की डेंटिंग पेंटिंग आदि कराई जा रही है पावर हाउस आने वाले उपभोक्ता यह सब देख कर जेई की खूब तारीफ कर रहे हैं सूत्रों की मानें तो हर वर्ष साफ-सफाई के नाम पर विभाग द्वारा पैसा भेजा जाता था परंतु उसका पैसे का बंदरबांट हो जाता था धरातल पर कार्य नहीं होता था बातचीत के दौरान जेई शंभू नाथ ने कहा कि पूरे पावर हाउस की साफ सफाई कराई जा रही है दीवारों, लोहे की जालियों आदि में पेंटिंग कराई जा रही है इंटरलाकिंग लगवाई जा रही है इंटर लाकिंग के अगल- बगल फूल लगाने के लिए क्यारियां बनवाई जा रही है जल्द ही तहसील पावर हाउस एक अलग रंग में दिखाई देगा।
तीन महीने में ही जेई शंभूनाथ ने बदल दी तहसील पावर हाउस की सूरत
Read Time2 Minute, 18 Second