डीएम ने जनता दर्शन में सुनी जन समस्याएं, गरीब फरियादियों को किया कम्बल वितरण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 56 Second

(राम मिलन शर्मा) राय बरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट कक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नूतन वर्ष के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि की कामना की तथा आह्वान किया कि वे शासकीय कार्यों का निर्वहन ईमानदारी, मेहनत, लगन से कर शासन की मंशा के अनुरूप युद्धस्तर पर कार्य करे। कार्यो के क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नूतन वर्ष के अवसर पर कई फरियादियों की समस्याओं को भी ध्यानपूर्वक सुना एवं मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण हेतु जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस के अलावा जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने के साथ ही जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसी दौरान जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में आये हुए गरीब फरियादियों को कम्बल वितरण किया। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने नूतन वर्ष पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन सहित उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों/ समाज सेवियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नूतन वर्ष जीवन में खुशहाली लाये साथ ही सरकार के कल्याण कारी कार्यक्रमों को भी युद्ध स्तर पर आमजन तक पहुँचाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाये। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद उद्योग विभाग की योजना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की योजना आयुष्मान गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, ठंड में गरीबों को कम्बल वितरण कर राहत दिलाना एवं गोवंशों को आश्रित कराने के साथ लाभ परक योजनाओं की जान कारी लोगों को दिया जाना महत्वपूर्ण कार्य है।
जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने नूतन वर्ष के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार व अपर जिलाधिकारी वि0 रा0 पूजा मिश्रा, नगर मजिस्टेªट पल्लवी मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी जितेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह व अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों ने नूतन वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए मंगलमय जीवन की कामना की है।  

Next Post

आर्नव न्यूज का मनाया गया सातवां स्थापना दिवस

(बीके […]
👉