नशीली दवाओं के साथ हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त गिरफ्तार

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 6 Second

(नीरज वर्मा/पुष्कर सिंह) सीतापुर। पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नरेन्द्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद के कुशल नेतृत्व में थाना सदरपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कलऊ उर्फ कमलाकान्त पुत्र वेदप्रकाश लोनिया निवासी ग्राम शिवपुर देवरिया थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को 421 ग्राम अवैध नशीला पाउडर अल्प्राजोलम व 15 अदद छोटी सफेद पैकिंग पन्नी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 419/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्याया0 किया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त कलऊ उर्फ कमलाकान्त थाना सदरपुर का टाप-10 व मजारिया हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी/नकबजनी/गैंगेस्टर अधिनियम/अवैध शस्त्र फैक्ट्री आदि जैसे गंभीर अपराधों में जनपद सीतापुर व बाराबंकी में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद रावत, मुख्य आरक्षी अवध नाथ सिंह चैहान, आरक्षी अजमेर सिंह मौजूद रहे।

Next Post

भाग्यशाली हैं वे जिनके पास माँ है - माँ के चरणों में स्वर्ग बसता है

(एडवोकेट […]
👉