राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने की नुक्कड़ सभाएं गरीबों को वितरित किया कंबल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 0 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। प्रदेश सरकार के उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार व कृषि निर्यात राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ने लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए क्षेत्र के रामचन्द्र पुर, जमुनापुर चैराहा, कंदरावां, खोजनपुर व ब्लाक परिसर में न्याय पंचायत स्तर पर नुक्कड़ सभाएं की और गरीबों को कंबल वितरण किया। जिला पंचायत से कराए जा रहे एक दर्जन विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने लोगों को उद्यान विभाग से खेती व व्यवसाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऊंचाहार के लोगों को अपना अनाज सब्जी फल आदि बेचने के लिए दूसरी मंडियों में जाना पड़ता है। किसानों की हितैषी होने का दावा करने वाले यहां मंडी नहीं बनवा पाए लेकिन रायबरेली का लाल योगी जी के सानिध्य में आपके लिए 65 करोड़ की लागत मंडी बनवाने जा रहा है। उस मंडी में कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप से लेकर मृदा परीक्षण व कृषि से जुड़ी जानकारियां भी मिल सकेगी। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सत्यभामा मौर्या, जितेंद्र सिंह, राम लखन गुप्ताा, अभिलाष चंद कौशल, प्रवीण गुप्ता, शिवकमल सिंह, सुधीर गुप्ता, अजय सिंह, आशीष पांडेय, पुत्तीलाल मौर्य, आशीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Next Post

पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अतुल सिंह द्वारा किया गया कम्बलों का वितरण

(मनोज […]
👉