चुन्नू मुन्नू मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ फ्री हेल्थ कैम्प का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 22 Second

(बीके सिंह) लहरपुर। उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल चुन्नू मुन्नू मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर की आरबीएसके की टीम एवं पैरामेडिकल स्टाफ के द्वारा स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ।
जानकारी हो की लहर पुर के भदफर रोड के रमना फार्म गांव में स्थित चुन्नू मुन्नू मेमोरियल पब्लिक स्कूल जोकि इंग्लिश मीडियम मान्यता प्राप्त स्कूल है। वहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर की आरबीएसके की टीम और पैरामेडिकल स्टाफ कुल 7 डाक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। जिसमें सभी बच्चों और क्षेत्र वासियों को उनकी स्वास्थ्य के बारे में परीक्षण किया गया और दवाइयां भी वितरित की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन फ्री में लोगों को मुफ्त इलाज के लिए किया गया। जिसमें बच्चों और क्षेत्रवासियों की आंख, दांत, बीपी, शुगर, टीबी जैसी गंभीर बीमारियों का परीक्षण किया गया। बच्चों का वजन और उनके मानसिक बौद्धिक, विकास का भी परीक्षण किया गया। वहीं इस दौरान लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 7 डाक्टर की टीम मौजूद रही और भगौतीपुर नववापुर, बिलरिया, रावलअदेसर कई गांव के लोगों ने मौके पर सम्मिलित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण फ्री में करवाया। डाक्टरों की टीम ने उन्हें दवाइयां भी फ्री में उपलब्ध कराई। वही स्कूल के मैनेजर सुधांशु पुरी द्वारा बताया गया कि समय-समय पर बच्चों का हेल्थ चेकअप कराने के उद्देश्य से आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम स्कूल आई थी। जिसमें बच्चों के साथ-साथ क्षेत्र- वासियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। उनका कहना था कि किसी भी बच्चे और किसी भी माता पिता को यदि कोई गंभीर रोग की समस्या है तो उसे निजात दिलाने के लिए यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिससे उन्हें उनके क्षेत्र में ही स्वास्थ्य लाभ मिल सके। वही इस कार्यक्रम के दौरान करीब 200 बच्चों एवं सैकड़ों की तादात में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण डाक्टरों ने किया।

Next Post

आगामी नववर्ष 2023 में होने वाले ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ की तिथियां नियत

(राममिलन […]
👉