(प्रदीप यादव) बहराइच। जिला अधिकारी डाक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में दिव्यांग बच्चों की समावेशी कक्षा के तहत कार्यशाला का उद्घाटन किसान स्नातको त्तर महाविद्यालय के सभागार में किया। तदोपरांत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष राम तिवारी के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को टेबलेट वितरित किया साथ ही साथ जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है। इसमें ईश्वर का पूर्ण सह योग आशीर्वाद बच्चों के साथ सदैव बना रहता है और अपना जिला प्रशासन भी आपके साथ में है।
इस अवसर पर जिला समन्वयक दिव्यांग राकेश कुमार मिश्र, समस्त स्पेशल एजुकेटर, सहयोगी जय वीर सिंह समस्त जिले के एआरपी, राजेश कुमार मिश्र, व समस्त ए आर पी, एसआरजी व दिव्यांग नोडल शिक्षक मौजूद रहे।
दिव्यांग छात्र सत्यम तिवारी का भाषण सुनकर के जिला बेसिक शिक्षा अद्दि कारी अव्य क्त राम तिवारी ने मंच पर बुला कर सत्यम को पुरस्कृत किया।
दिव्यांग बच्चों को टेबलेट वितरित किए गए

Read Time1 Minute, 29 Second