(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के कजराबाद गाँव में दबंग ने रास्ते में खेल रहे बच्चे को बाइक से टक्कर मारकर घायल कर दिया और विरोध करने पर उसके पिता के साथ मारपीट भी की, कोतवाली में मामले की शिकायत की गई है। गाँव निवासी सुनीता देवी का कहना है कि शनिवार की रात उनकी जेठानी जानकी का तीन वर्षीय बेटा अनीस दरवाजे पर खड़ंजे पर खेल रहा था, उसी दौरान गाँव के युवक ने बाइक से टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया, जब उनके जेठ महेश कुमार ने इस बात का विरोध किया तो आरोप है कि युवक के साथ दो अन्य लोग और आ गए गाली-गलौज करते हुए महेश कुमार की पिटाई कर दी, सूचना पर पीआरवी पुलिस मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गये, रविवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
बाइक की टक्कर से रास्ते में खेल रहा बच्चा गंभीर रूप से घायल

Read Time1 Minute, 23 Second