कलेक्ट्रेट कैंपस सीतापुर में क्षत्रिय महासभा की बैठक संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 40 Second

(पुष्कर सिंह) सीतापुर। समवार को श्री राष्टीय क्षत्रिय महासभा महासभा सीतापुर की बैठक कलेक्ट्रेट कैंपस के अधिवक्ता चेंबर नंबर 16 में जिला प्रभारी रिपुदमन सिंह एवं जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदोरिया द्वारा आज प्रातः 10ः00 आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता शीतला बख्श सिंह चैहान ने की बैठक में जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदो रिया ने संगठन का विस्तार करते हुए विस्तार रूप से चर्चा की गई इसी क्रम में युवा मोर्चा के जिलाअध्यक्ष दिवांश तोमर ने अपने युवा प्रकोष्ठ के संगठन का विस्तार करते हुए रोहित सिंह भदोरिया एव आकाश सिंह को युवा प्रकोष्ठ का जिला उपाध्यक्ष इसी क्रम में दीपक सिंह एवं अर्पित सिंह चैहान को युवा प्रकोष्ठ का जिला महामंत्री का नियुक्त पत्र देते हुए बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संगठन की मजबूती पर बल दिया। इसी क्रम में जिलाअध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदोरिया, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्षा कुसुम सिंह चैहान एवं जिला प्रभारी रिपुदमन सिंह ने सामूहिक रूप से अजय प्रताप सिंह को जिला उपाध्यक्ष का नियुक्ति पत्र प्रदान किया इस अवसर पर ठाकुर पृथ्वीपाल सिंह पी. पी. सिंह शीतला बख्श सिंह चैहान, अर्पित सिंह चैहान, दीपक सिंह, रोहित सिंह भदोरिया, योगेश सिंह, दिव्यांश तोमर, आकाश सिंह, अजय भदोरिया, कुसुम सिंह, अनीता जी, धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू भैया, लक्ष्मण सिंह, अमित कुमार सिंह, राजन सिंह, प्रदीप सिंह, सोनू सिंह, मुकेश सिंह, हरिश सिंह आदि लोगों ने बैठक में उपस्थित होकर नव नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती पर बल दिया और कहा कि यह सब युवा लोग संगठन को नई गति एवं ऊर्जा प्रदान करेंगे एवं समाज के कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और समाज में शिक्षा के प्रति जागरूक करना समाज की प्राथमिकताओं में शामिल किया जाएगा जिससे समाज के अपने परिवार के लोगों का विकास हो सके लोगों का जीवन यापन स्तर ऊंचा उठ सके बैठक की अध्यक्षता कर रहे शीतला भगत सिंह चैहान ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने अपना अमूल्य समय प्रदान कर बैठक में आए इसके लिए कोटि-कोटि धन्यवाद। एवं बैठक की समापन की घोषणा के साथ कहा कि निकट भविष्य में जनपद सीतापुर में क्षत्रियांे का भव्य कार्यक्रम करवाया जाएगा जिसकी रूपरेखा निकट भविष्य में तय की जाएगी।

Next Post

‘अभ्युदय’ में बच्चों ने सिखाये सकारात्मक सामाजिक परिवर्तनों और सुधारों के नुस्खे

(सौरभ […]
👉