बेसिक शिक्षा परिषद के छात्र/छात्राओं ने जिले पर बेहटा का नाम किया रोशन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 16 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। विगत दिनों में जिला बेसिक बाल क्रीड़ा 2022-23 का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलेज सीतापुर के प्राँगण में आयोजित किया गया था जिस प्रतियोगिता में बेहटा के बेसिक शिक्षा परिषद के छात्रध्छात्राओं ने पहले दिन ही जूनियर स्तर शैलेन्द्र कुमार 600 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया, विशाल कुमार ने 400 मीटर कांस्य पदक, गुलशन कुमार 200 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया और विशाल कुमार लम्बी कूद में कांस्य पदक हासिल किया इसी प्रकार खेल के दूसरे दिन खो-खो जूनियर स्तर पर बालक वर्ग क्वाटर फाइनल तक बालिका वर्ग खो-खो जूनियर के सेकेंड राउंड तक व विजेता बनी रही व खो-खो प्राथमिक वर्ग में भी सेकेंड राउंड तक विजेता बनी रही खेल के तीसरे दिन कब्बड्डी प्रतियोगिता में जूनियर बालक वर्ग सेमीफाइनल तक विजेता व कब्बड्डी प्राथमिक वर्ग बालक वर्ग सेकेंड राउंड तक विजेता व प्राथमिक बालिका वर्ग प्रथम राउंड विनर रही। बेहटा खण्ड शिक्षा अधिकारी यशवन्त सिंह के नेतृत्व में शिक्षा जगत को नयी गति मिली है। बीईओ बेहटा ने बताया कि हमारा लक्ष्य बच्चों को शारिरिक एवम मानसिक रूप से बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। बेहटा के बेसिक के बच्चे नये आयामों व नयी ऊचाईयों को छूते हुये जिले बेहटा का नाम रोशन करने के बाद बच्चो से पूछा गया तो बच्चे बोले कि प्रदेश स्तर पर भी अपने ब्लाक का नाम रोशन करेंगे।

Next Post

सुशासन दिवस पर भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ संगोष्ठी

(संदीप […]
👉