राम कुमारी देवी न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल तेजगांव रायबरेली में क्रिसमस डे का पर्व धूमधाम से मनाया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 28 Second

(ज्योति साहू) सरेनी रायबरेली विद्यालय में क्रिसमस डे का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्री इंद्र विक्रम सिंह जी ने किया। कार्यक्रम की पहली कड़ी के रूप में प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी के बच्चों ने अपने- अपने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों से सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की इन मन मोहक प्रस्तुतियों पर दर्शकों ने करतल ध्वनि से प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। जूनियर हाईस्कूलों की छात्राओं ने ईसा मसीह के जन्मोत्सव एवं आराधना से संबंधित गीत की संगीतमय प्रस्तुति से सभी को भावविभोर कर दिया। प्राइमरी एवं जूनियर कक्षाओं के विद्यार्थियों ने उत्साह एवं खुशियों की कामना से संबंधित गीत की संगीतमय प्रस्तुति दी। हाई- स्कूल की छात्राओं शुभी सिंह, कात्यायनी एवं सुधा सिंह ने मरियम का आकर्षक स्वरूप धारण किया। सामाजिक विज्ञान के शिक्षक श्री शैलेश प्रताप सिंह जी ने सेंटा क्लाज की भेषभूषा में विद्यार्थियों को उपहार वितरित किए। मरियम और सेंटा क्लाज बच्चों के आकर्षण का मुख्य केंद्र थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्री इंद्र विक्रम सिंह जी ने अपने उद्बोधन में भगवान ईसा मसीह को दया, करुणा, शान्ति एवं मानव सेवा की प्रतिमूर्ति बताया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासित, दयालु और उदारता जैसे गुण अपनाने की प्रेरणा दी। अंत में प्रधानाचार्य जी ने समस्त विद्यालय परिवार को ईसा मसीह के जन्मोत्सव की अनन्त हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Next Post

सिक्किम में हुआ बड़ा सड़क हादसा, जिसमे सेना का ट्रक खाई में गिरा और 16 जवान हुए शहीद तथा 4 हुए घायल

(शिवानी […]
👉