जहरखुरानी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल व अवैध शस्त्र बरामद

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 23 Second
पुष्कर सिंह
सीतापुर।पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराधियों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 23.12.2022 को थाना महमूदाबाद पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों 1.सुभाष चन्द्र पुत्र स्व0 सहजराम निवासी ग्राम समसाबाद थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 2.हरेराम पुत्र श्री रामलखन निवासी ग्राम पण्डित पुरवा, लक्ष्मनपुर मजरा प्रीतपुर थाना हरगांव जनपद सीतापुर को सिधौली रोड क्रासिंग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों से थाना महमूदाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 552/2022 धारा 328/379/411 भादवि व मु0अ0सं0 406/2022 धारा 406/420 भादवि से संबंधित चोरी गये माल व एक पत्ता LORAZEPAM 17 टेबलेट, 02 अदद अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 21.12.2022 को सऊदी अरब से आये हुये यात्री श्री अतीक खान पुत्र मो0 अहमद निवासी दुबसेना थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर से जान-पहचान कर उनके जाने के स्थान पूछते हुये उनकी चाय में LORAZEPAM टेबलेट मिलाकर पिला दी तथा उसी बस में बैठकर उनके साथ महमूदाबाद तक आये। यात्री अतीक उपरोक्त टेबलेट के असर से बेहोश हो गये थे जिन्हें बस स्टॉप पर मौजूद कुछ व्यक्तियों द्वारा सीएचसी अस्पताल मे भर्ती कराया गया था जिनके होश में आने पर उन्होने दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उनके साथ जहरखुरानी के संबंध में बताया। इसके अतिरिक्त दिनांक 23.10.2022 को कस्बा सिधौली में कमल तिराहे के पास एक वृद्ध महिला को शनि का प्रकोप बताकर उन्हें टोना-टोटका का बहाना देकर बातो में फंसाकर जेवर व कुछ पैसे ले लेने सम्बनधी प्रकरण में भी उक्त दोनों अभियुक्तों की संलिप्तता प्रकाश में आयी है। उक्त दोनों घटनाओं में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध पूर्व में विभिन्न आपराधिक कृत्यों में जनपद सीतापुर व लखनऊ में कई अभियोग पंजीकृत हैं। दोनों अभियुक्तो का चालान मा. न्यायालय किया गया है।
Next Post

नगर में सेवा करना ही है मेरा कर्तव्य -शीतल अग्रवाल

(बीके […]
👉