प्लाईवुड फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 1 Second

(पुष्कर सिंह) तम्बौर सीतापुर। क्षेत्र के बिसवां खुर्द मार्ग पर लगी अम्बिका प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। फैक्ट्री में बने चैम्बर के पास से अचानक निकले धुँए से काम कर रहे मजदूर का दम घुटने से मजदूर भाग खड़े हुए। आग बुझाने वाले उपकरणों से तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। फैक्ट्री संचालक द्वारा अग्नि शमन केन्द्र को फोन किया कर इसकी सूचना दी। आग की सूचना पाते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग को कड़ी मशक्कत के बाद तीन घंटे बाद काबू पाया जा। फैक्ट्री के एक चेम्बर में लगी लगभग डेढ़ लाख की लकड़ी फँटियाँ जलकर राख हो गईं। आग जिस समय लगी थी उस समय फैक्ट्री चल रही थी और सैकड़ों मजदूर काम करने में लगे थे। फैक्ट्री में लगी आग से फैक्ट्री के लगे उपकरण से आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत रही कि आग एक चेम्बर तक सीमित रही। वरना लकड़ी पर आधारित पूरी फैक्ट्री में करोड़ों का नुकसान हो सकता था। फैक्ट्री के मालिक पवन सिंह ने बताया कि संभवतः आग चैम्बर में अधिक हीट हो जाने से लगी थी। फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम पहले से ही काफी लगे हैं उनकी मदद व दमकल के प्रयासों से आग सीमित जगह पर ही बुझा ली गई ।
आग में लगभग डेढ़ लाख का नुकसान बताया जा रहा है। फिलहाल फैक्ट्री में किसी भी प्रकार का जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

Next Post

जहरखुरानी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल व अवैध शस्त्र बरामद

पुष्कर […]
👉