(मो0 रिजवान)
प्रयागराज। प्रयागराज समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चैक में पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चैधरी चरण सिंह की 120वीं जयंती पर शुक्रवार 23 दिसंबर को उनके चित्र पर श्रद्धा के फूल चढ़ाए वहीं देश के दिए उनके योगदान पर चर्चा की। निर्वतमान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व निर्वतमान महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन में चैधरी चरण सिंह की जीवन गाथा का बखान किया गया। सबसे पहले सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चैधरी साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। व्यक्तित्व पर चर्चा के साथ किसानों की लड़ाई में मुस्तैदी से साथ रहकर साथ देने का संकल्प भी लिया गया। पुष्पांजलि व गोष्ठी में प्रमुख लोगों में सर्व सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, रवीन्द्र यादव रवि, हरी ओम साहू, हरीशचंद्र श्री- वास्तव, भोला पाल, शिवम यादव, संतोष कुमार निषाद, शिवशंकर विश्वकर्मा, अजय यादव, जय भारत यादव, विशाल निषाद, सुनील कुमार कुशवाहा, सविता कैथवास, दिलीप चैरसिया, राकेश वर्मा, कमाल कुरैशी, करन यादव, हौसला यादव, सुरेश श्रीवास्तव, संतोष यादव, अंकित कुमार पटेल, अमन पाण्डेय, आयुश मिश्रा, मोहम्मद खालिद, लियाकत अली, दलजीत सिंह, मोकीम सिद्दीकी आदि सदस्य उपस्थित रहे।
किसानों के मसीहा चैधरी चरण सिंह की जयंती पर सपा नेताओं ने चित्र पर चढ़ाए श्रद्धा के फूल
Read Time2 Minute, 0 Second