अभिभावकों ने दूसरे दिन भी विद्यालय नहीं भेजा बच्चों को पढ़ने, पसरा रहा सन्नाटा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 2 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। सहायक अध्यापक और महिला अनुदेशक के बीच चल रहे विवाद के कारण खराब हुए शैक्षिक माहौल के विरोध में अभिभावकों का गुस्सा जारी है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी पूर्व माध्यमिक विद्यालय जब्बारी पुर में अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा है। जिस से दिन भर स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा। ज्ञात हो कि इस विद्यालय में महिला अनुदेशक वंदना साहू और सहायक अध्यापक ललित कुमार के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। इस विवाद में तीन दिन पहले महिला अनुदेशक और उसके पति ने मिलकर शिक्षक की पिटाई की थी। शिक्षक ने मामले में प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। इसके बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस विवाद में समाधान की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया है। दूसरी ओर इस घटना के बाद गुरुवार से अभिभावकों ने स्कूल में अपने बच्चों को भेजना बंद कर दिया है। गुरुवार को स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया था। उसके बाद शुक्रवार को भी स्कूल में एक भी बच्चा नहीं पहुंचा है। जिससे दिन भर स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा। स्कूल के अध्यापक दिन भर बच्चों का इंतजार करते रहे। स्कूल के प्रधानाध्यापक उर्मिला देवी ने बताया कि विद्यालय में कुल 164 बच्चे नामांकित हैं। जिसमें दो दिन से एक भी बच्चा स्कूल नहीं आ रहा है।

Next Post

सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस 

(मनोज […]
👉