शिक्षक अनुदेशक विवाद ने पकड़ा तूल अभिभावकों ने विद्यालय में किया प्रदर्शन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 6 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। शिक्षक और महिला अनुदेशक के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद के कारण विद्यालय का शैक्षिक माहौल दूषित हो गया है। बुधवार को शिक्षक के साथ हुई मारपीट के बाद गुरुवार को अभिभावकों के सब्र का पैमाना छलक गया। अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है। यही नहीं स्कूल पहुंचकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके विरोध जताया है।
मामला क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जब्बरीपुर का है। यहां महिला अनुदेशक वंदना साहू और शिक्षक ललित कुमार के बीच वर्षों से विवाद चल रहा है। विवाद के कारण एक-दूसरे पर आरोप- प्रत्या रोप लगते रहे है। कई बार इस विवाद की उच्चाधिकारियों से शिकायत हुई। जिसमें जांच के बाद अधिकारी शांत हो गए। लेकिन स्कूल में विवाद बना हुआ है। यह विवाद बुधवार को उस समय सड़क पर उतर आया जब स्कूल से अवकाश के बाद अपने घर जा रहे शिक्षक को महिला अनुदेशक और उसके पति ने रास्ते में रोक कर जमकर पिटाई कर दी। मारपीट में गंभीर रूप से घायल शिक्षक ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच गुरुवार को जब स्कूल खुला तो एक भी विद्यार्थी स्कूल नहीं पहुंचा। शिक्षक स्कूल खोल कर बैठे रहे। उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल पहुंचे और उन्होंने प्रधानाचार्य उर्मिला देवी से कहा कि स्कूल का माहौल ठीक नहीं है। इसका बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। इसलिए वह तब तक विद्यालय में अपने बच्चों को नहीं भेजेंगे जब तक विवाद में दोषी के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हो जाती। इसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया है। विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई है। इस प्रदर्शन के दौरान ग्राम प्रधान अनिल कुमार, शीतला प्रसाद, महेश कुमार, रामनरेश, बुदेश पाल, अनारकली, अशोक कुमार, शिवपूजन, रूपचंद, पुत्तीलाल, शिव देवी, माया देवी, रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Next Post

मदिरा के निर्माण एवं तस्करी पर अंकुश के लिए तहसीलवार टीमें की गठित

(राममिलन […]
👉